तेरापंथ स्थापना दिवस के आयोजन
मालवीय नगर, जयपुर
शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी कनकश्री जी के सान्निध्य में 264वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन अणुविभा केंद्र में तेरापंथी सभा, जयपुर द्वारा सुसंपन्न हुआ। बेला बैद ने श्री भिक्षु अष्टकम् का संगान किया। शासन गौरव साध्वी कनकश्री जी ने संघ पुरुष को वंदना करते हुए कहा कि तेरापंथ स्थापना दिवस ज्योति के अवतरण का दिन है। आज के दिन हमें आचार्य भिक्षु के रूप में महान ज्योतिर्धर आचार्य मिले। गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु के सम्मान का, गुरु भक्ति का और गुरु के प्रति श्रद्धा-समर्पण का दिन है।
साध्वीश्री जी ने परिषद के मध्य वर्षा योग स्थापना अनुष्ठान संपन्न किया। उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को सम्यक्त्व दीक्षा प्रदान की तथा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। साध्वीश्री जी द्वारा रचित भावपूर्ण गीत का साध्वी मधुलता जी आदि साध्वियों ने प्रस्तुति दी। राजकुमार बरड़िया ने गीतिका प्रस्तुत की। मंच का संचालन साध्वी मधुलता जी ने किया। धम्म जागरणा: रात्रि में भिक्षु भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। साध्वियों एवं गायक भाई-बहनों के भक्ति गीतों का समा बंध गया। बाल कलाकार निश्चय बरड़िया व प्रतीक लोढ़ा के गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। अंत में साध्वीश्री जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।