ज्ञानशाला का संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन
छोटी खाटू।
साध्वी संघप्रभा जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला का संस्कार निर्माण शिविर का एक दिवसीय आयोजन किया गया। इसका विषय ‘कैसे हो संस्कारी पीढ़ी का निर्माण’ रखा गया। कार्यक्रम का प्रारंभ ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा अर्हम्-अर्हम् की वंदना से किया गया। साध्वी संघप्रभा जी ने चतुर्दशी का हाजरी का वाचन करते हुए कहा कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी के इस युग में मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर जैसे संसाधनों व स्कूली शिक्षा से बच्चों का लाइफ स्टैंडर्ड को कैसे बढ़ाया जा रहा है किंतु जीवन को सफल सार्थक बनाने के लिए जरूरी है जीवन में संस्कारों का निर्माण कैसे हो, इसी क्रम में साध्वी प्रांशुप्रभा जी ने कहा कि ज्ञानशाला संस्कार निर्माण की प्रयोगशाला है। बीईएसटी शब्द से ज्ञानशाला के बच्चों को कैसे श्वांस लेना, कैसे बैठना, कैसे चलना, कैसे खाना, कैसे सोचना आदि क्रियाओं द्वारा कैसे संस्कार निर्माण हो इसी शंृखला में साध्वी प्राज्ञप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका से वातावरण को मधुरमय बना दिया। प्रस्तुति के क्रम में सभा अध्यक्ष ताराचंद धारीवाल, सभा मंत्री विकास सेठिया, गुलाब देवी बैद, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्वेता भंडारी, निर्वाचित मंत्री पूजा सेठिया, गर्विता धारीवाल चंदा डूंगरवाल आदि ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी।
इसी क्रम में कुसुम बेताला एवं सरोज देवी बेताला (पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री तेममं) ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं मंत्री को शपथ ग्रहण करवाई। श्वेता भंडारी ने नवनिर्वाचित टीम को शपथ ग्रहण करवाई कार्यक्रम में सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल सदस्य कुसुम देवी बैद ने किया।