चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

कानपुर
साध्वी संगीतश्री जी ने अपनी सहवर्ती साध्वी शांतिप्रभा जी, साध्वी कमलविभा जी तथा साध्वी मुदिताश्री जी के साथ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश किया। रविंद्र जैन के सिविल लाइंस स्थित निवास से सुबह विहार प्रारंभ हुआ। तेरापंथी सभा, कानपुर के तत्त्वावधान में और कानपुर महिला मंडल, तेयुप के सहयोग से एक नयनाभिराम रैली का आयोजन किया गया। ज्ञानशाला के छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक मंगल प्रवेश रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रायबरेली समाज की ओर से अच्छी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित था। विहार मार्ग में गणेशमल जम्मड़ के प्रतिष्ठान का उनके परिवार तथा कर्मचारियों ने साध्वीवृंद का स्वागत-अभिनंदन किया। साध्वी संगीतश्री जी ने अपने कहा कि पूरे चातुर्मास में निर्जरा को सर्वाधिक महत्त्व देना है।
साध्वीश्री जी ने नित्य व्याख्यान श्रवण, उपवास, जप-तप, शनिवार सामायिक आदि की प्रेरणा प्रदान की। सभा अध्यक्ष धनराज सुराणा ने साध्वीवृंद का संपूर्ण श्रावक समाज की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया। महिला मंडल अध्यक्षा शालिनी बुच्चा और तेयुप अध्यक्ष दिलीप मालू ने अपने स्वागत विचार प्रस्तुत करे। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री संदीप जम्मड़ ने किया।