चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन
बड़ोदरा
साध्वी मंजुयशा जी अहमदाबाद में पूज्यप्रवर की सेवा उपासना का गुरु निर्देशानुसार बड़ोदरा की ओर विहार कर खेड़ा ग्राम, आनंद, नडियाद आदि क्षेत्र में यथाचित प्रवास कर बड़ोदरा शहर में पधारी। करीब 55 दिन में बड़ोदरा शहर के 40 उपनगरों में यथोचित प्रवास किया। वहाँ प्रवासित तेरापंथी परिवारों की पूरी सार-संभाल करती हुई पूरे श्रावक-श्राविका समाज में अध्यात्म की अलग जगाई। तेरापंथ समाज के भाई, महिला मंडल की बहनें, तेयुप के युवा साथी, कन्या मंडल की कन्याएँ एवं ज्ञानशाला के बच्चे आदि सभी अपने गणवेश में कतारबद्ध जयनारों के साथ बड़े व्यवस्थित रूप से लंबे जुलूस के साथ चले।
साध्वीश्री जी ने भवन में मंगल प्रवेश करते ही अपने आराध्य की स्तुति करते हुए एक भक्तिपूर्ण गीतिका का सामूहिक संगान किया। कार्यक्रम का प्रारंभ तेममं की बहनों के मंगल गीत से हुआ। बड़ोदरा तेरापंथी सभा के अध्यक्ष हस्तीमल मेहता ने सभा तथा पूरे तेरापंथ समाज की ओर से साध्वीवृंद का स्वागत किया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के मंत्री दीपक श्रीमाल, अणुव्रत समिति बड़ोदरा के अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, टीपीएफ के संयोजक राजेंद्र पारख, श्रेयांस चोपड़ा, शीला बड़ोला, ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका दक्षा श्रीमाल आदि अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र के भी भाई-बहन अच्छी संख्या में पहुँचे, मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।