चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

चेन्नई
शासनश्री साध्वी शिवमाला जी का जुलूस के साथ तेरापंथ भवन, ट्रिप्लीकेन में चातुर्मास प्रवेश हुआ। चातुर्मास प्रवेश एवं स्वागत अभिनंदन समारोह में साध्वी शिवमाला जी ने कहा कि संतों का आगमन पुण्योदय की निशानी है। जन-जन के लिए कल्याणकारी, मंगलकारी होता है। पाप, ताप, संताप को हरने वाला होता है। थोड़े से नमक से भोजन का स्वाद बढ़ जाता है, उसी प्रकार संतों की थोड़ी संगत भी आत्म कल्याणकारी होती है, जीवन की दशा, दिशा बदलने वाली होती है।
साध्वीश्री जी ने विशेष रूप से कहा कि संत प्रकाशित करने आते हैं न कि प्रभावित। संत सुलझाने आते हैं न कि उलझाने। साधु वित्त को नहीं अपितु चित्त की दुर्लभता को हरते हैं। साध्वीश्री जी ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। साध्वी अमितरेखा जी ने कहा कि चातुर्मास सीजन का समय होता है। साध्वी अर्हम्प्रभा जी ने आह्वान किया कि इस चातुर्मास काल में ज्यादा से ज्यादा मुमुक्षु बनें, उपासक, बारह व्रती, सुमंगल साधना वाले श्रावक बनें।
अणुव्रत रैली का आयोजन
इससे पूर्व शांतिलाल बंबोली एलिस रोड निवास स्थान से अणुव्रत रैली के साथ साध्वीवृंद का मंगल प्रस्थान हुआ। ट्रिप्लीकेन ज्ञानशाला, कन्या मंडल, किशोर मंडल, तेयुप, महिला मंडल, तेरापंथ सभा आदि विभिन्न केंद्रीय एवं स्थानीय संस्थाओं के सदस्यों के बीच साध्वीवृंद जब विहाररत थे, पूरा बाजार जय घोषों से गुंजायमान हो रहा था।
स्वागत अभिनंदन समारोह का शुभारंभ साध्वीश्री जी के मंगल मंत्रोच्चार एवं नमस्कार महामंत्र के जप से हुआ। ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों ने महावीर अष्टकम् से मंगलाचरण किया। ट्रिप्लीकेन महिला समाज के मंगल संगान पर ज्ञानार्थियों ने सुंदर प्रस्तुति दी। कन्या मंडल ने चारों साध्वीवृंदों का काव्यात्मक रूप से परिचय दिया। तेरापंथ ट्रस्ट ट्रिप्लीकेन के प्रबंध न्यासी सुरेश संचेती ने स्वागत अभिभाषण की प्रस्तुति दी।
अभ्यर्थना के स्वर
स्वागत अभ्यर्थना में तेरापंथी महासभा कार्यसमिति सदस्य और साहूकारपेट ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़, तेममं अध्यक्षा पुष्पा हिरण, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका कुसुम चोरड़िया, महिला मंडल मंत्री रीमा सिंघवी, तेरापंथ सभा मंत्री अशोक खतंग, अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया, टीपीएफ के अध्यक्ष प्रसन्न बोथरा सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। तेयुप अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा ने साध्वी लावण्यश्री जी से प्राप्त संदेश का वाचन किया। स्वागत समारोह का संचालन मंत्री विजय कुमार गेलड़ा ने किया।