चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन
चेन्नई (साहूकारपेट)
साध्वी लावण्यश्री जी का चातुर्मास मंगल प्रवेश तेरापंथी सभा भवन में जुलूस के साथ हुआ। चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के समय सभा भवन एलिवेशन एवं कार्यालय के लिए साध्वीश्री जी ने मंगलपाठ सुनाया। कार्यक्रम साध्वीश्री जी द्वारा महामंत्रोचारण कन्या मंडल और महिला मंडल के मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष उगमराज सांड ने सभी का स्वागत किया। सभी संस्थाओंµअणुव्रत समिति से गौतम सेठिया, साहूकारपेट ट्रस्ट से विमल चिप्पड़, तेयुप से दिलीप गेलड़ा, महिला मंडल से पुष्पा हिरण, टीपीएफ की ओर से प्रसन्न बोथरा, तनसुखलाल नाहर, इंदरचंद डूंगरवाल, विजयराज गेलड़ा, जयंतिलाल सुराणा आदि ने स्वागत अभिव्यक्ति दी। भंसाली परिवार के पुरुषों और महिलाओं ने भी भावाभिव्यक्ति दी।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि प्यारेलाल पितलिया और मुख्य अतिथि डॉ0 दिलीप धींग ने अपने भाव रखे। महिला मंडल और कन्या मंडल ने रोचक प्रस्तुतियाँ दी। साध्वी लावण्यश्री जी ने कहा कि आज आप सभी पूरे जोश से हमारे चातुर्मासिक प्रवेश का स्वागत-अभिनंदन कर रहे हैं, सार्थकता तब होगी जब चातुर्मासिक प्रवास के दौरान सभी त्याग-तपस्या-प्रवचन श्रवण-धर्म आराधना में समय का सदुपयोग करेंगे। सभी इसका आध्यात्मिक लाभ लें। साध्वीवृंद ने सभा को सरस वाणी से प्रतिबोध देते हुए चातुर्मासिक कार्यक्रमों की सूचना दी। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। मंच संचालन सभा के मंत्री अशोक खतंग ने किया। आभार ज्ञापन संगठन मंत्री चंद्रेश चिप्पड़
ने किया।