नामकरण संस्कार

विविध

राजराजेश्वरी नगर।

नामकरण संस्कार

राजराजेश्वरी नगर।
सुशील हेमलता बदानी की सुपौत्री प्रणत-श्रुति बदानी की पुत्री का नामकरण जैन संस्कार विधि से संस्कारक दिनेश मरोठी एवं गौतम नाहटा ने संपादित करवाया। सुशील बदानी ने परिषद एवं संस्कारक का आभार व्यक्त किया। परिषद द्वारा परिवार जनों को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष विकास छाजेड़, सुसील भंसाली आदि की उपस्थिति रही।