शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
सुनाम।
साध्वी कनकरेखा जी, साध्वी हेमंतप्रभा जी सह ‘दायित्व बोध समारोह’ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। ईस्ट स्तुति के साथ साध्वीश्री जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साध्वी कनकरेखा जी ने कहा कि आज तेयुप, सुनाम एवं तेममं का शपथ ग्रहण समारोह समाहित किया गया। सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ धर्मसंघ की सेवा का दायित्व संभाला। युवा सेनानी शक्ति के स्त्रोत हैं, देश की धड़कन है। वह चाहे तो स्वयं के साथ परिवार, समाज व राष्ट्र का सुंदर निर्माण कर सकता है। प्रत्येक सदस्य अपने दायित्व के साथ चरित्रशील, श्रमशील, श्रद्धाशील रहते हुए अभातेयुप द्वारा निर्देशित सेवा-संस्कार व संगठन के कार्य में गतिशील रहे। नवनिर्वाचित तेयुप अध्यक्ष अरिहंत गोयल को अपनी टीम के साथ कार्यकाल की सफलता के लिए आध्यात्मिक शुभकामना।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में महिला मंडल तेरापंथ की गतिविधियों से परिचित करवाते हुए साध्वी कनकरेखा जी ने कहा कि तेरापंथ के नवमाधिशास्ता गुरुदेव तुलसी ने नारी समाज को विकास का खुला प्लेटफार्म दिया। अभातेममं की संपूर्ण देशभर में शाखाएँ विकास के नए-नए स्वस्तिक कर रही हैं। महासभा कार्यकारिणी सदस्य केवलकृष्ण गोयल व मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा अध्यक्ष हकुमत राय जैन ने तेयुप व महिला मंडल को शपथ दिलाकर अपने दायित्व का अहसास करवाया। साध्वी गुणप्रेक्षा जी ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर तेयुप एवं महिला मंडल अध्यक्ष ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा की। परिषद व मंडल की सुमधुर गीत से पूरे प्रांगण में ¬ अर्हम् की ध्वनि गुंजने लगी। मंच का संचालन तेयुप सहमंत्री हितेश जैन ने किया।