पॉवरफुल लाइफ स्टाइल बनाए
राजनगर, भिक्षु बोधि स्थल।
डॉ0 साध्वी परमयशा जी के सान्निध्य में ‘पॉवरफुल लाइफ स्टाइल’ की कार्यशाला का आयोजन हुआ। डॉ0 साध्वी परमयशा जी ने कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई भगवान नहीं। उनका ऋण कोई चुका पाए इतना कोई धनवान नहीं। नई पीढ़ी अपने दायित्व को समझे। साध्वीश्री जी ने कहा कि सफलता आसमान से नहीं उतरती। धरती से नहीं निकलती। जीरो से हीरो बनने के लिए प्रेक्षा मेडिटेशन का 5 मिनट का पैकेज अपने साथ रखें। जीवन फुलवारी को महकाने के लिए हमेशा कॉन्फिडेंट रहें। ज्ञानमुद्रा-महाप्राण ध्वनि, ज्ञान केंद्र पर पीले रंग का ध्यान करें। ‘¬ णमो णाणस्स’µये ऐसे शक्तिशाली प्रकल्प हैं जो हमारे आई0क्यू0, ई0क्यू0, पी0क्यू0, एस0क्यू0 को पॉवरफुल बनाते हैं। डॉ0 साध्वी परमयशा जी, साध्वी विनम्रयशा जी, साध्वी मुक्ताप्रभा जी और साध्वी कुमुदप्रभा जी ने गीत का संगान किया।