तपस्या अनुमोदना कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

तपस्या अनुमोदना कार्यक्रम का आयोजन

कृष्णानगर, दिल्ली।
उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में मुनि नमि कुमार जी ने 35 दिन की तपस्या की। तपस्या के उपलक्ष्य में मुनि कमल कुमार जी ने कहा कि मुनि नमि कुमार जी की दीक्षा को मात्र 7 वर्ष हुए हैं, दिल्ली आए मात्र 6 महीने हुए हैं, इस अल्प समय में इन्होंने 25, 26 और 35 दिन की बड़ी-बड़ी तपस्या करके कर्म निर्जरा के साथ धर्मसंघ की प्रभावना की है। मैं इनकी तपस्या पर मंगलकामना करता हूँ कि ये तपस्या में इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ते रहें और धर्मशासन की प्रभावना करते रहें। मुनिश्री ने तपस्या के वर्धापन पर दो नए गीतों का निर्माण कर संगान कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तपस्वी मुनि नमि कुमार जी ने उद्गार व्यक्त करते हुए आचार्यश्री महाश्रमण जी के प्रति आभार ज्ञापन किया कि उनकी अनुमति मिलने से और मेरे अग्रगण्य उग्रविहारी तपोमूर्ति की सेवा भावना से ही मैं कुछ कर पाया हूँ। मुनि अमन कुमार जी के प्रति भी अपनी हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की। मुनि अमन कुमार जी ने नमि मुनि की तपस्या की अनुमोदना करते हुए स्वयं द्वारा रचित गीत का संगान कर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर साध्वी डॉ0 परमयशा जी, साध्वी विनम्रयशा जी, साध्वी अणिमाश्री जी, साध्वी कुंदनरेखा जी के उद्गार प्राप्त हुए। ओसवाल भवन, शाहदरा से साध्वी अणिमाश्री जी की सहयोगिनी साध्वी डॉ0 सुधाप्रभा जी व साध्वी मैत्रीप्रभा जी ने पधारकर मुनिश्री की सुखसाता पूछते हुए मधुर गीत का संगान किया।
मुनि नमि कमार जी के 35 की तपस्या के उपलक्ष्य में तेयुप ने तपस्या की पचरंगी, सामायिक की नवरंगी के साथ सैकड़ों उपवास और काफी भाई-बहनों ने पौषध करके तपस्या की अनुमोदना की। पूरी दिल्ली में 350 के लगभग उपवास हो गए। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघ के संचालक कुलभूषण आहूजा आदि के शुभकामना संदेश प्राप्त हुए।
कार्यक्रम में दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, उपाध्यक्ष बाबूलाल दुगड़, गांधीनगर सभाध्यक्ष कमल गांधी, महिला मंडल अध्यक्षा मंजु जैन, तेयुप के अध्यक्ष विकास चोरड़िया, जीतमल चोरड़िया, अनेक सभा-संस्थाओं के प्रतिनिधिगण सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सामायिक सहित कार्यक्रम में लाभ उठाया। तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल का भरपूर सहयोग मिला।