शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

पेटलावद।
सेवा परम धर्म है यह योगियों के लिए भी दुष्कर है। महिलाओं को प्रतिदिन नया ज्ञान और तत्त्वज्ञान सीखने का निरंतर प्रयास करना चाहिए। उक्त आशय के उद्गार मुनि सुव्रतकुमार जी स्वामी ने तेरापंथ महिला मंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तेरापंथ भवन में उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं के समक्ष व्यक्त किए। महिलाएँ परस्पर एक-दूसरे के प्रति परस्परता रखें। एक-दूसरे के प्रति प्रमोद भाव रखें और किसी भी अच्छे कार्य में पूरे संगठन को मिल-जुलकर सहयोग करना चाहिए। आपने सभी श्रावक-श्राविकाओं को साधु-साध्वियों की रास्ते की सेवा आदि दायित्वों के प्रति जागरूक बने रहने की प्रेरणा प्रदान की।
आपने प्रसंगवश कहा कि मोक्ष बातों से नहीं वरन प्रबल पुरुषार्थ से मिलता है। इस अवसर पर मुनि मंगलप्रकाश जी ने कहा कि तीर्थंकरों के प्रवचन सुनने मनुष्यों, तिर्यंचों के अतिरिक्त 64 इंद्र भी आते हैं। सामान्य मनुष्यों की तुलना में तीर्थंकरों, चक्रवर्ती, वासुदेव, प्रतिवासुदेव की पुण्यायी व ऋद्धि अत्यंत ज्यादा होती है। इस अवसर पर मुनि शुभम कुमार जी ने अपनी भावनाएँ व्यक्त की।
नव मनोनीत पदाधिकारियों ने शपथ ली। तेममं के नए अध्यक्ष के रूप में अनिता भंडारी को निवर्तमान अध्यक्ष अनिता मूणत ने शपथ दिलवाई। अपनी कार्यकारिणी की घोषणा के साथ अनिता भंडारी ने पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल नव मनोनीत मंत्री मुक्त मूणत व आभार सहमंत्री मोना पटवा ने किया।