ई-लर्निंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन शुभारंभ

संस्थाएं

ई-लर्निंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन शुभारंभ

भुवनेश्वर।
ई-लर्निंग प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। महावीर अष्टकम् से मंगलाचरण मास्टर दर्शील बैद ने किया। सभा अध्यक्ष बच्छराज बैताला ने अतिथियों व समाज के लोगों का स्वागत किया व ज्ञानशाला के प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। ई-लर्निंग प्रोजेक्ट उद्घाटन समारोह रणजीत सिंह बैद के सौजन्य से हुआ व उन्हीं के द्वारा लोकार्पण करवाया गया। सभा के मंत्री पारस सुराणा ने ज्ञानशाला पर अपने विचार व्यक्त किए। महासभा अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने अपने विचारों में भुवनेश्वर ज्ञानशाला के प्रशिक्षकों व ज्ञानार्थियों की सराहना की। भुवनेश्वर ज्ञानशाला की संयोजिका नयनतारा सुखानी ने ज्ञानशाला के बच्चों की बढ़ोतरी हो और नए प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षक तैयार किए जाएँ अपने वक्तव्य में कहा।
ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने अणुव्रत के छोटे-छोटे नियमों पर एक नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में 32 बच्चों की उपस्थिति रही। बच्चों को शिशु संस्कार बोध का रिजल्ट सुनाया गया व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित भी किया गया। अणुव्रत क्रिएविटी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र बैद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रशिक्षिका संतोष सेठिया ने किया। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।