नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

सूरत।
पूजा-अमित चोपड़ा व सारिका-नितेश चोपड़ा गंगाशहर निवासी, सूरत प्रवासी के नूतन गृह प्रवेश का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया। संस्कारक विजयकांत खटेड़, मनीष कुमार मालू, विनीत सामसुखा, हिम्मत बम्ब, बजरंग बैद, अरविंद बाफना, नरेंद्र भंसाली, सतीश संकलेचा ने संपूर्ण विधि-विधान और मंगल मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम संपादित किया। किशनलाल बैद ने आभार व्यक्त किया। तेयुप नव निर्वाचित अध्यक्ष सचिन चंडालिया व उपाध्यक्ष अभिनंदन गादिया ने मंगलकामना पत्र व मंगलभावना यंत्र भेंट किया।