चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

रोहिणी, दिल्ली
शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी व शासनश्री साध्वी ललितप्रभा जी के चातुर्मास प्रवास का चिराग पराग जैन सुपुत्र दिनेश जैन, हंसी के निवास स्थान से विशाल रैली के रूप में प्रस्थान कर, रोहिणी तेरापंथ भवन में प्रवेश किया। नारों और जयघोषों से गुंजायमान पंक्तिबद्ध रैली अभिनंदन समारोह के रूप में परिवर्तित हो गई। शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी ने कहा कि चातुर्मास अतीत को भुलाकर वर्तमान में जीकर भविष्य का निर्माण करने का समय है। यह समय जीवन के चित्र में सद्गुण की तूलिका से रंग भरने का समय है। उन्होंने कहा कि चातुर्मास में अध्यात्म के बीजों का वपन कर जीवन में सद्गुणों की त्याग-तप व धर्म की फसल उगाने का समय है। यह समय खुद की तलाश का एक अनूठा मौका है। यह स्वागत किसी व्यक्ति, वेश, पद का नहीं त्याग-संयम गुरु कृपा, गुरु भक्ति, गुरु शक्ति का है। अध्यात्म के आलोक
का है।
शासनश्री साध्वी शीलप्रभा जी ने चातुर्मास के करणीय कार्यों की प्रेरणा देते हुए गीत के माध्यम से सबको भाव-विभोर कर दिया। साध्वी डॉ0 सूरजयशा जी ने कहा कि हमें मनुष्य जीवन रूपी कोहिनूर हीरा मिला है, संतों के सान्निध्य में बैठकर इस हीरे की आब को और अधिक बढ़ाना है। साध्वी समाधिप्रभा जी व साध्वी ओजस्वीप्रभा जी ने कहा कि हम सब मिलकर समाज में नई चेतना लाए, जिससे समरसता का वातावरण बने। रोहिणी सभाध्यक्ष विजय जैन ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और अतिथियों एवं श्रावक-श्राविकाओं का अभिनंदन स्वागत किया।
समाज भूषण मांगीलाल सेठिया, के0एल0 जैन पटावरी, महासभा के आंचलिक प्रभारी के0के0 जैन, दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत, मुख्य अतिथि महेंद्र गोयल, विधायक रिठाला व अमृत जैन निगम पार्षद, तेयुप दिल्ली के अध्यक्ष विकास चोरड़िया, दिल्ली महिला मंडल अध्यक्ष मंजु जैन, शाहदरा सभाध्यक्ष पन्नालाल बैद, पश्चिम विहार सभाध्यक्ष सुशील जैन, मॉडट टाउन सभाध्यक्ष प्रसन्न पुगलिया, शालीमार बाग सभाध्यक्ष सज्जन गिड़िय, शास्त्रीनगर सभाध्यक्ष संजय सुराणा, कल्याण परिषद से शांति जैन, ज्ञानशाला आंचलिक प्रभारी रतनलाल जैन अभातेममं से महिला मंडल की चीफ ट्रस्टी पुष्पा बैंगानी, प्रेक्षा प्रशिक्षक रमेश कांडपाल, नरपत मालू आदि ने अपने वक्तव्य दिए। ओसवाल समाज के महामंत्री राजेंद्र सिंघी आदि ने साध्वीश्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रोहिणी सभा के कोषाध्यक्ष पराग जैन ने किया। आभार ज्ञापन रोहिणी सभा के महामंत्री राजेंद्र सिंघी ने किया।