चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

जसोल
अहिंसा रैली के साथ शासनश्री साध्वी कमलप्रभा जी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ। साध्वीश्री जी के मंगल प्रवेश पर तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल व अणुव्रत समिति की ओर से स्वागत किया गया। रैली में श्रावक-श्राविकाओं ने अणुव्रत के जयकारे लगाए। रैली बस स्टैंड रोड, अणुव्रत द्वार से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुराना ओसवाल भवन पहुँची। वहाँ पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। शासनश्री साध्वी कमलप्रभा जी ने कहा कि संत-ऋषियों की यह भारत भूमि, जहाँ अनेक तपस्वी संतों ने इस धरा का गौरव बढ़ाया। नगर में संतों के आगमन से मनरूपी बसंत खिलता है। संत धरती के कल्पवृक्ष हैं, चिंतामणी रत्न के समान हैं।
साध्वीवृंद ने सामूहिक गीतिका का संगान किया गया। साथ ही सुंदर संवाद नाटिका की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ तेममं के द्वारा मंगलाचरण से हुआ। स्वागत भाषण कार्यक्रम में सिवांची-मालाणी क्षेत्रीय तेरापंथ संस्थान के अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा, जोधपुर संभाग प्रभारी गौतमचंद सालेचा, शंकरलाल ढेलड़िया, भूपतराज कोठारी, शांतिलाल भंसाली, सुरेंद्र सालेचा आदि अनेक जनों ने अपने विचार व्यक्त किए। तेममं एवं कन्या मंडल द्वारा अलग-अलग सामूहिक गीतिका का संगान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री कांतिलाल ढेलड़िया ने किया।