चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

पीलीबंगा
मुनि अमृत कुमार जी ने वर्ष 2023 के चातुर्मास हेतु जुलूस के साथ जैन भवन, पीलीबंगा में मंगल चातुर्मासिक प्रवेश किया। तत्पश्चात आयोजित स्वागत समारोह में मुनि उपशम ने कहा कि पूज्य गुरुदेव के आदेशानुसार हमने पीलीबंगा चातुर्मास के लिए प्रवेश किया। चातुर्मास काल त्याग, तपस्या, साधना के लिए महत्त्वपूर्ण काल होता है।
मुनि अमृत कुमार जी ने मंगलपाठ का श्रवण करते हुए कहा कि गुरुदृष्टि से हम चातुर्मास के लिए आए हैं। ये चातुर्मास सब दृष्टियों से सबके लिए कल्याणकारी बने।
स्वागत कार्यक्रम में तेरापंथी सभा अध्यक्ष हनुमान जैन ने संपूर्ण तेरापंथ समाज की ओर से मुनिप्रवरों का स्वागत किया। तेयुप के अध्यक्ष अंजनी बोथरा ने शब्दों से, तेममं ने अपनी भावाभिव्यक्ति स्वागत गीत से प्रस्तुत की। ज्ञानशाला के बच्चों ने मंगलाचरण में अपनी प्रस्तुति दी। सकल जैन समाज, वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाएँ, सभी संस्थाओं के पदाधिकारी, तेरापंथ किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाएँ भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन तेयुप से सतीश पुगलिया ने किया।