‘आओ जानें जैनत्व को’ कार्यशाला का आयोजन
ओसवाल गार्डन, चेन्नई।
साध्वी लावण्यश्री जी के सान्निध्य में तेममं के तत्त्वावधान में ‘आओ जानें जैनत्व को’ कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। साध्वी लावण्यश्री जी ने जैनत्व विषय पर प्रकाश डालते हुए नव तत्त्व की परिभाषा को प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारा ध्यान अजीव की तरफ है। हमें मोक्ष की तरफ होना है। राग-द्वेष को कम करें तो मोक्ष की तरफ आगे बढ़ेंगे। अव्रत से व्रत की तरफ आना है। हमारा आध्यात्मिक विकास प्रयोग करने से होगा। उपाय करने से जैनत्व सुरक्षित रह सकता है।
साध्वी सिद्धांतश्री जी ने जैनत्व के विषय पर जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित सभी बहनों का स्वागत अध्यक्ष पुष्पा हिरण ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री रीमा सिंघवी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं व्यवस्था प्रदान करने में ओसवाल गार्डन के भाई-बहनों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।