प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर

प्रतियोगिता का आयोजन

विजयनगर
तेरापंथ सभा भवन में साध्वी प्रमिला कुमारी जी के सान्‍निध्य में तेममं के तत्त्वावधान में ज्ञानवर्धक प्रश्‍न प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साध्वीश्री जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर होनी चाहिए, जिससे स्वाध्याय करने की प्रेरणा मिलती रहे।
महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम भंसाली ने सभी बहनों के प्रति मंगलभावना व्यक्‍त की। प्रश्‍न पत्र की संयोजिका ममता मांडोत का पूरा सहयोग रहा। एबीटीएमएम की पूर्व महामंत्री वीणा बैद, उपाध्यक्ष महिमा पटावरी, उपाध्यक्ष मंजु गादिया, मंत्री सुमित्रा बरड़िया, प्रचार-प्रसार मंत्री किरण बोराणा आदि बहनों ने सभी बहनों को सम्मानित किया। प्रथम स्थान बरखा पुगलिया, दूसरे स्थान पर अंजु सेठिया तथा तीसरे स्थान पर किरण बाई रही।