दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन

दिल्ली।
तेयुप, दिल्ली प्रबंध मंडल द्वारा सत्र-2023-24 की नवगठित कार्यसमिति के आयाम प्रभारी एवं क्षेत्रीय संयोजक व सह-संयोजकों के दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन तेयुप भवन, शास्त्रीनगर में किया गया। कार्यशाला युवा सदस्यों के लिए एक महत्त्वपूर्ण और उपयोगी गतिविधि थी, जो उन्हें संगठन के कार्यकलापों और धार्मिक दृष्टिकोण के बारे में अधिक जागरूक बनाने का मकसद रखती थी। नमस्कार महामंत्र व विजय गीत के सामुहिक संगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन निवर्तमान अध्यक्ष विकास सुराणा द्वारा किया गया।
अध्यक्ष विकास चोरड़िया ने कार्यशाला में पधारे नव मनोनीत प्रभारियों एवं संयोजकों का स्वागत करते हुए सभी को कृतित्व एवं दायित्व का भान कराया। अपने वक्तव्य के दौरान अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को विभिन्न धार्मिक मुद्दों, संगठन के संबंधित दायित्वों और सेवा-भावना के महत्त्व के बारे में अवधारणाएँ समझाई गई। निवर्तमान अध्यक्ष विकास सुराणा ने अपने अनुभवों को साझा कर उपस्थित सदस्यों की जिज्ञासाओं का निराकरण किया। जिनसे सदस्यों को आपसी सहयोग, विचार-विनिमय और समस्याओं के समाधान में नव दृष्टिकोण प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष राकेश बैंगानी द्वारा उपस्थित सदस्यों को परिषद की गतिविधियों में भागीदारी करने का महत्त्व भी बताया गया।
कार्यशाला के अंतर्गत मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री तेयुप-दिल्ली इंद्र बैंगानी ने सदस्यों को समय-प्रबंधन, संगठन कौशल और समाज के लिए योजनाबद्धता के महत्त्व के बारे में सिखाया गया। उन्हें आत्मविश्वास को बढ़ाने और समस्याओं का समाधान करने के लिए सकारात्मक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। समर्पित युवाओं के प्रयासों के फलस्वरूप, तेयुप, दिल्ली कार्यसमिति ने इसी तरीके से से बढ़ने का संकल्प लिया और धार्मिक विचारधारा और सेवा-भावना के माध्यम से समाज के उत्थान में योगदान करने का संकल्प लिया। मंत्री अमित डूंगरवाल ने कार्यशाला संभागी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।