मंत्र दीक्षा एवं शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा एवं शपथ ग्रहण समारोह

फरीदाबाद।
अभातेयुप के निर्देशानुसार मंत्र दीक्षा एवं तेयुप की नवनिर्वाचित टीम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। तेयुप के नव मनोनीत अध्यक्ष गौतम गोलछा व उनकी नवगठित कार्यकारिणी टीम के साथ-साथ तेममं की नव मनोनीत अध्यक्ष ललिता बैद व उनकी नवगठित कार्यकारिणी टीम का भी शपथ ग्रहण जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण द्वारा हुआ। तेयुप के सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। कार्यकारिणी सदस्य व संस्कारक जितेंद्र लुनिया द्वारा मंच संचालन किया गया। उपासिका व ज्ञानशाला प्रमुख प्रशिक्षिका मंजु लुनिया एवं सुशीला दुगड़ द्वारा 10 ज्ञानशाला विद्यार्थियों को मंत्र दीक्षा दिलवाई गई।
मंत्र दीक्षा के पश्चात गौतम गोलछा ने 2023-24 के कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद की शपथ निवर्तमान अध्यक्ष विवेक बैद व फरीदाबाद शाखा प्रभारी जतन श्यामसखा द्वारा दिलवाई गई। इसके पश्चात गौतम गोलछा ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की उन्हें शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में फरीदाबाद सभा अध्यक्ष गुलाब बैद, मंत्री संजीव बैद, अणुव्रत समिति अध्यक्ष इंद्रचंद जैन, टीपीएफ नॉर्थ जोन अध्यक्ष विजय नाहटा, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश सेठिया, अभातेयुप सदस्य राजेश जैन व समाज के वरिष्ठ श्रावक-श्राविका उपस्थित रहे।