अभातेयुप के तत्वावधान में स्थानीय शाखा परिषदों द्वारा मंत्र दीक्षा के विविध आयोजन
पाली
शहर के तेरापंथ भवन में बालक बालिकाओं को संस्कारित करने के लिए साध्वी प्रमोदश्रीजी के सानिध्य में मंत्र दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वीश्रीजी ने उद्द्बोधन देते हुए कहा कि बालकों को बचपन से ही धार्मिक संस्कार दिए जाएं तो उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। बच्चों को प्रतिदिन 27 नवकार मंत्र की माला फेरते हुए नशा मुक्त रहने की प्रेरणा दी गई। उन्हें बड़ों का आदर करने एवं अपशब्द नहीं बोलने की शिक्षा भी दी गई। संतुलित आहार करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने किया। ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। तेरापंथी सभा से सज्जनराज बांठिया, ज्ञानशाला प्रभारी हेमराज सुंदेचा, बसंत सोनी मंडिया ने बच्चों में अध्यात्म के सुसंस्कारों हेतु शुभकामनाएं दी। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष सुरेश सेठिया, मंत्री पीयूष चौपड़ा, उपाध्यक्ष आनंद संकलेचा आदि सहित युवा साथियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। श्रद्धानिष्ठ श्रावक स्व-भेरूलाल संखलेचा-रेशमी देवी संखलेचा परिवार द्वारा बालकों को मंत्र दीक्षा किट भंेट किये गये।