अणुव्रत समिति का गठन एवं शपथ विधि समारोह

संस्थाएं

अणुव्रत समिति का गठन एवं शपथ विधि समारोह

कामरेज
साध्वी सम्यक्प्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन कामरेज में अणुव्रत समिति चलथान की नवगठित कार्यसमिति का शपथ विधि समारोह आयोजित हुआ। अणुव्रत समिति चलथान के नवमनोनीत अध्यक्ष बाबूलाल नौलखा एवं उनकी टीम को पायल चोरड़िया ने शपथ ग्रहण करवाई। इसी के साथ कामरेज क्षेत्र में नवीन अणुव्रत समिति का गठन हुआ। पिन्टु मांडोत को सर्वसम्मति से नवगठित अणुव्रत समिति कामरेज के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर साध्वी सम्यक्प्रभाजी ने कहा- अणुव्रत आंदोलन नैतिकता का आंदोलन है। आचार्यश्री तुलसी द्वारा प्रदत्त यह अवदान मानवता का संदेश देता है। केवल जैन समाज ही नहीं किंतु संपूर्ण जन समाज के उत्थान एवं समग्र राष्ट्र के चारित्रिक विकास हेतु प्रवर्तित यह आंदोलन नैतिकता, नशामुक्ति एवं पर्यावरण सुरक्षा का यह विशेष अभियान है। अणुव्रत आंदोलन के साथ आस्तिक, नास्तिक सभी धर्म, जाति या लिंग के लोग बिना किसी भेदभाव के जुड़ सकते हैं।
अणुविभा पश्चिमांचल संगठन मंत्री पायल चौरड़िया ने अणुव्रत आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूरजोर आह्वान किया। गुजरात राज्य प्रभारी अर्जुन मेड़तवाल ने संयोजकीय वक्तव्य में अणुव्रत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का एवं व्यक्ति विकास द्वारा राष्ट्र विकास का लक्ष्य सिद्ध करने का अनुरोध किया।
अणुव्रत समिति चलथान के नवमनोनीत अध्यक्ष बाबूलाल नौलखा एवं अणुव्रत समिति कामरेज के नवमनोनीत अध्यक्ष पिंटु मांडोत ने साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए पूरे समर्पण भाव से अणुव्रत अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया। तेरापंथी सभा कामरेज के अध्यक्ष महावीर गन्ना, तेयुप अध्यक्ष जयेश मेहता आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।