दो नयी ज्ञानशालाओं का शुभारंभ
कलकत्ता पूर्वांचल
मुनि जिनेशकुमारजी के पावन प्रेरणा पाथेय से कोलकाता के श्याम नगर एवं दक्षिणधारी क्षेत्र में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा (कलकता-पूर्वांचल) ट्रस्ट के अंतर्गत दो नई ज्ञानशालाओं का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षिकाएं बच्चों के संस्कार निर्माण के उपक्रम से जुड़कर उत्साह से भरी हुई थी। जैन संस्कारक अनूप गंग ने जैन संस्कार विधि से दोनों ज्ञानशालाओं का विधिवत शुभारंभ करवाया। कोलकाता व दक्षिण बंगाल आंचलिक सहसंयोजक संजय पारख ने कहा कि संस्कारों के संवर्धन, संरक्षण व पल्लवन के लिए ज्ञानशाला जरुरी है। ज्ञानशाला के माध्यम से बच्चे संस्कार प्राप्त कर चहुंमुखी विकास कर सकते हैं।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा (कलकता पूर्वांचल) ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमानमल दूगड़, मंत्री बालचंद दूगड़, पूर्वांचल सभा ज्ञानशाला के संयोजक धीरज मालू, सह संयोजिका एवं प्रशिक्षका बबिता तातेड़, ममता मुथा, तेयुप पूर्वांचल कोलकाता के अध्यक्ष संदीप सेठिया, उपाध्यक्ष धनपत बरड़िया आदि सहित श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही।