अभातेयुप के तत्वावधान में स्थानीय शाखा परिषदों द्वारा मंत्र दीक्षा के विविध आयोजन
विजयनगर
तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर द्वारा मंत्र दीक्षा का आयोजन विजयनगर स्थित अर्हम भवन में मुनि दीपकुमारजी के सान्निध्य में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं द्वारा मंगलाचरण से हुआ। तेयुप विजयनगर अध्यक्ष राकेश पोखरणा एवं तेयुप राजाराजेश्वरीनगर अध्यक्ष विकास छाजेड़ ने सभी का स्वागत किया एवं मंत्र दीक्षा की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुनि काव्यकुमारजी ने मंत्र दीक्षा के बारे में विचार व्यक्त करते हुए प्रेरणा प्रदान की। मुनि दीपकुमारजी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि मंत्र दीक्षा बच्चों को संस्कारी बनाने का उपक्रम है। उन्होंने मंत्र दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों एवं बच्चों को पावन प्रेरणा दी। मुनिश्री ने बहुत रोचक तरीके से जिज्ञासा-समाधान के साथ नमस्कार महामंत्र की विवेचना करते हुए ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों को मंत्र दीक्षा प्रदान करवाई एवं प्रतिदिन मंत्रो के जप का नियम एवं मंत्र दीक्षा में उल्लेखित नियमों के संकल्प स्वीकार करवाये।
ज्ञानशाला विजयनगर, राजा राजेश्वरीनगर, कामाक्षीपाल्या, केंगेरी के बच्चों द्वारा नाटकों और गीतिका की बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत, अभातेयुप पुर्व अध्यक्ष विमल कटारिया, अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा, सभा अध्यक्ष प्रकाश गाँधी, आरआरनगर अध्यक्ष छत्तरसिंह सेठिया, महिला मंडल अध्यक्षा मंजु गादिया, आर.आर. नगर महिला मंडल अध्यक्षा सुमन पटावरी, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका मनीषा घोषल, वंदना भंसाली, पूनम दक आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
अभातेयुप से दिनेश मरोठी, अमित दक, डॉ. आलोक छाजेड़, महावीर टेबा, तेजराज चोपड़ा, इंदर छाजेड, परिषद से पूर्व अध्यक्ष राकेश दुधोडिया, अशोक कोठारी, सम्पत चावत ,महेंद्र टेबा, अभिषेक कावड़िया, श्रेयांस गोलछा आदि सहित तेरापंथी सभा, तेयुप विजयनगर एवं आर.आर. नगर, तेरापंथ महिला मंडल पदाधिकारी- गण, कार्यसमिति सदस्यगण, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकागण, किशोर मंडल, कन्यामंडल एवं श्रावक- श्राविका समाज की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी बच्चांे की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन परिषद मंत्री कमलेश चोपड़ा ने किया एवं आभार ज्ञापन रौनक चौरड़िया ने किया। परिषद द्वारा ज्ञानशाला के बच्चों को मंत्र दीक्षा किट एवं उपहार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में विजयनगर ज्ञानशाला संयोजक मनीष श्यामसुखा एवं सहसंयोजक जितेश मांडोत, आर.आर.नगर ज्ञानशाला संयोजक दीपक सुराणा एवं सहसंयोजक श्रेयांश बैंगानी का उल्लेखनीय श्रम रहा।