प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

शाहीबाग, अहमदाबाद
प्रेक्षा फाउडेंशन के निर्देशन में प्रेक्षा वाहिनी शाहीबाग अहमदाबाद व तेरापंथ सेवा समाज के संयुक्त प्रयास से तेरापंथ भवन के ध्यान कक्ष में पंचदिवसीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुनि कुलदीप‌कुमारजी के मंगलपाठ से कार्यक्रम की मंगल शुरुआत हुई। प्रेक्षा प्रशिक्षक लाजपतराय जैन, हांसी (हरियाणा) द्वारा प्रेक्षाध्यान, अनुप्रेक्षा, यौगिक क्रियाएं, आसन, प्राणायाम के प्रयोग कराते हुए आध्यात्मिक-वैज्ञानिक आधार पर प्रकाश डालते हुए शरीर विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि प्रेक्षाध्यान व योग को हमारे जीवन की नियमित प्रयोगशाला बनाएं तो सुख और शांति का राजमार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
त्रिपदी वंदना प्रेक्षा प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कोठारी द्वारा करवाई गई। प्रेक्षा गीत का संगान विमल बाफना ने किया। तेरापंथ सेवा समाज के प्रधान ट्रस्टी सज्जनराज ने स्वागत भाषण करते हुए प्रेक्षाध्यान को मानव जाति के लिए महान वरदान बताया। प्रेक्षा प्रशिक्षक जवेरीलाल संकलेचा ने बताया कि आधि, व्याधि, उपाधि की मुक्ति के लिए प्रेक्षाध्यान महत्वपूर्ण उपक्रम है जो समाधि अर्थात् चैतन्य का अनुभव कराती है। आभार ज्ञापन धनराज छाजेड़ ने किया। तेरापंथ सेवा समाज के अध्यक्ष नानालाल कोठारी ने मंगल भावना करवाई। कार्यक्रम का संयोजन जवेरीलाल संकलेचा ने किया। प्रेक्षा प्रशिक्षक लाजपतराय जैन का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया।