प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

पर्वत पाटिया
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, पर्वत पाटिया द्वारा प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन साध्वी हिमश्रीजी के सान्निध्य में किया गया। साध्वी हिमश्रीजी ने प्रेक्षाध्यान का परिचय देते हुए श्वास प्रेक्षा के आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सरल शब्दों में समझाया एवं श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया। साध्वी मुक्तियशाजी ने प्रेक्षा चर्या के सूत्रों का विवेचन किया एवं इन्हें जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। लेवल-2 प्रशिक्षक डॉ. माया बेन दारूवाला ने योगासन, प्राणायाम के प्रयोग करवाये तथा कायोत्सर्ग के आध्यात्मिक-वैज्ञानिक दृष्टिकोण का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया। लेवल-2 प्रशिक्षक संध्या रायसोनी ने सम्पूर्ण कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाया। वेस्ट-2 जोन ट्रेनर्स कोऑर्डिनेटर मनोज सुराणा ने मंच संचालन किया, प्रेक्षा फाउंडेशन के विभिन्न उपक्रमों की जानकारी दी तथा साधकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। तेरापंथी सभा मंत्री प्रदीप गंग ने स्वागत वक्तव्य दिया एवं आभार ज्ञापन सुरेश वेदमुथा द्वारा किया गया। महावीर छाजेड़, अनिल चौधरी तथा तेरापंथ युवक परिषद् की टीम ने सक्रियता से व्यवस्था सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन किया।