तपोभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

तपोभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन

पर्वत पाटिया
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में साध्वी हिमश्रीजी के सानिध्य में तपोभिनन्दन कार्यक्रम रखा गया। साध्वीश्रीजी ने अपने उद्बोधन में जैन धर्म में तपस्या के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तपस्या करना कोई सहज काम नहीं है। तपस्वी भाई-बहिनों ने तपस्या करके बहुत ही मनोबल और साहस का परिचय दिया है। तपस्या करके अपने कर्मों की निर्जरा की जाती है। साध्वीश्रीजी ने तपस्या करने की प्रेरणा दी।
सभी साध्वीवृंद ने गीतिका के द्वारा तपस्या की अनुमोदना दी। तपस्या के क्रम में पंकज बोथरा के 15 एवं अन्य तपस्वियों ने अपने तप के प्रत्याख्यान किए। तप अभिनन्दन के क्रम में तेरापंथी सभा उपाध्यक्ष रणजीत घीया व तेयुप मंत्री पवन कुमार बुच्चा व तेरापंथ महिला मंडल मंत्री चेष्टा ने अपने भावों के माध्यम से तप की अनुमोदना की।
सभी सभा संस्थाओं द्वारा साहित्य के द्वारा तपस्वी भाई बहनों का सम्मान किया गया।