प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञाान

संस्थाएं

प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञाान

भीलवाड़ा
अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में विद्यालयों में प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान का नियमित क्रम अणुव्रत समिति, भीलवाड़ा द्वारा नियमित रूप से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्प्रिंग डेल्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, आजाद नगर, भीलवाड़ा में कक्षा 3 से 10 तक के बच्चों को प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान का कुशलता से प्रशिक्षण दिया गया। अणुव्रत समिति मंत्री रेणु चौरड़िया द्वारा बच्चों को गर्दन की क्रियाएं, ताड़ासन, कोणासन, पादहस्तासन, महाप्राण ध्वनि एवं विभिन्न संकल्पों के प्रयोगों द्वारा विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। 
अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों की एकाग्रता को जांचा गया साथ ही पारितोषिक भी दिया गया। उनके द्वारा स्प्रिंग डेल्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रद्धाजी को बाल पीढ़ी के सर्वांगीण संतुलित विकास की दृष्टि से अणुव्रत बालोदय एजुकेशनल टूर की जानकारी दी एवं राजसमंद में स्थित किडजोन का विवरण पत्र भेंट किया। इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।