आध्यात्मिक एवं देशभक्ति से सारोबार रहा सरगम ‘सुरों का महासंग्राम’ सरगम सीजन-4 का प्रथम सेमीफाइनल
नवसारी
अभातेयुप निर्देशित सरगम ‘सुरों का महासंग्राम’ के प्रथम सेमीफ़ाइनल का आयोजन अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा की अध्यक्षता में नवसारी स्थित उदय पैलेस में तेयुप नवसारी द्वारा आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत नवक़ार मंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई तत्पश्चात् नवसारी परिषद् द्वारा विजय गीत के द्वारा मंगलाचरण का संगान किया गया।
तेयुप नवसारी अध्यक्ष राकेश मांडोत ने स्वागत करते हुए परिषद् के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। इस सेमीफ़ाइनल में भारत के सुदूर क्षेत्रों से 16 युगल प्रतिभागियांे ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने प्रथम चरण में गुरु आराधना एवं द्वितीय चरण में देशभक्ति गीतों के ऊपर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अहमदाबाद से जिज्ञासा पिंचा-निष्ठा टोडरवाल, नवसारी से दिनेश टेबा- गिरीश पोखरना, सचिन से पीयूष ओस्तवाल-श्रुति चपलोत, जयपुर से सुनील दूगड़-धर्मेंद्र बोथरा, घाटकोपर से स्वीटी मेहता-रिंकल लोढ़ा, गंगाशहर से प्रियंका जैन-रीया जैन, केलवा से जागृति-झील कोठारी को फ़ाइनल में प्रवेश मिला। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन गोपाल निर्वाण, मनीषा शाह व राकेश शाह ने किया।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तेयुप नवसारी सदस्य संख्या में छोटी परिषद् होते हुए भी अपने आप में एक अच्छी सक्रिय परिषद् है। अभातेयुप का यह आयाम समाज की प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें समाज के सामने प्रस्तुत करता है।
इस अवसर पर अभातेयुप से उपाध्यक्ष प्रथम रमेश डागा, उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश मेहता, महामंत्री पवन मांडोत, सहमंत्री अनंत बागरेचा, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, तेरापंथी सभा अध्यक्ष नवरतन टेबा, परिषद् प्रभारी सौरभ पटावरी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा रमीला काल्या, सरगम राष्ट्रीय प्रभारी सुनिल चिंडालिया, सह प्रभारी प्रसन्न पामेचा, सरगम गुजरात प्रभारी निलेश टेबा, अभातेयुप परिवार, तेयुप नवसारी अध्यक्ष राकेश मांडोत, तेयुप नवसारी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं सहित श्रावक-श्राविका समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच पर सभी प्रतिभागियांे एवं निर्णायकगण का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन सूरत से समागत आर0 जे0 राजुल सुराणा एवं मंच संचालन परिषद् से निलेश टेबा ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने मंे तेयुप की पूरी टीम ने अथक श्रम का नियोजन किया। अंत में आभार परिषद् मंत्री महावीर मांडोत ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में शांतिलाल, नवरतन टेबा, बेमाली- नवसारी ने अपना सहयोग दिया।