आध्यात्मिक एवं देशभक्ति से सारोबार रहा सरगम ‘सुरों का महासंग्राम’ सरगम सीजन-4 का द्वितीय सेमीफाइनल
विजयनगर
अभातेयुप निर्देशित सरगम ‘सुरों का महासंग्राम’ के द्वितीय सेमीफ़ाइनल का आयोजन अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा की अध्यक्षता में विजयनगर स्थित कासिया भवन ओडिटोरियम में तेयुप विजयनगर द्वारा किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत नवक़ार मंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। तत्पश्चात विजयनगर परिषद् द्वारा संचालित विजय स्वर संगम के द्वारा मंगलाचरण का संगान किया गया। विजयगीत का संगान सरगम की टीम द्वारा किया गया। तेयुप विजयनगर अध्यक्ष राकेश पोखरणा ने सभी का स्वागत करते हुए परिषद् के कार्यों की जानकारी सभी के सम्मुख रखी।
इस सेमीफ़ाइनल में भारत के करीमगंज, तिरुपुर, बीकानेर, टिटलागढ़, दिल्ली, आर. आर. नगर, यशवंतपुर, गांधीनगर, विलिपुरम, भुवनेश्वर आदि क्षेत्रों से कुल 14 युगल प्रतिभागियांे ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने दो चरणों में अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रथम चरण में गुरु आराधना एवं द्वितीय चरण में देशभक्ति गीतों के ऊपर सभी ने मनमोहक प्रस्तुति प्रदान की। तिरुपुर, बीकानेर, आर. आर. नगर, यशवंतपुर, गांधीनगर के प्रतिभागियों को सीधे फाइनल में प्रवेश मिला एवं एक टीम को रिजर्व में स्थान दिया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन दिगम्बर राव चौहान, पुष्पा राठौड़़ व मिठालाल पावेचा ने किया।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तेयुप विजयनगर अपने आप में एक विशिष्ट परिषद् है एवं यहां जो भी कार्यक्रम आयोजित होते हैं, वे युवाओं की निष्ठा और श्रम से अपने आप में विशिष्ट बन जाते हैं। अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष व मुख्य अतिथि विमल कटारिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगीत का नाम मात्र सुनने से मन में हिलोरें पैदा हो जाती है, व्यक्ति भाव विभोर हो जाता है। अभातेयुप का यह आयाम समाज की प्रतिभाओं को निखारने हेतु सशक्त मंच प्रदान करता है।
इस अवसर पर अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा, महामंत्री पवन मांडोत, सहमंत्री अनंत बागरेचा, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के उपाध्यक्ष हिम्मत मांडोत, अणुव्रत विश्व भारती संगठन मंत्री राजेश चावत, तेरापंथी सभा अध्यक्ष प्रकाश गाँधी, विजयनगर परिषद् प्रभारी सोनू डागा, तेरापंथ महिला मंडल उपाध्यक्षा बरखा पुगलिया, अर्हम मित्र मंडल अध्यक्ष बहादुर सेठिया, राजस्थान परिषद् अध्यक्ष बालचंद चिंडालिया, विजयनगर परिषद् अध्यक्ष ललित सेठिया, सरगम राष्ट्रीय प्रभारी सुनिल चिंडालिया, सह प्रभारी प्रसन्न पामेचा, सरगम दक्षिण प्रभारी महावीर टेबा, निवर्तमान अध्यक्ष श्रेयांश गोलछा, परिषद् के समस्त पदाधिकारीगण, अभातेयुप परिवार, स्थानीय अन्य परिषदों के पदाधिकारीगण, तेयुप विजयनगर के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं सहित श्रावक श्राविका समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच पर सभी सहयोगी संस्थाआंे, प्रतिभागियांे एवं निर्णायकगण का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन सूरत से समागत आर0 जे0 राजुल सुराणा एवं मंच संचालन परिषद् मंत्री कमलेश चोपड़ा ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप विजयनगर से संयोजक अभिषेक कावड़िया व पूरी टीम ने अथक श्रम का नियोजन किया। कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप मंे मनोहरलाल, राकेश बाबेल, ठीकरवास कलां-बैंगलोर का सहयोग प्राप्त हुआ।