स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 101 रक्त यूनिट संग्रह

संस्थाएं

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 101 रक्त यूनिट संग्रह

साउथ हावड़ा
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के सेवा के महत्वपूर्ण आयाम मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साउथ हावड़ा क्षेत्र के राघव रेजीडेंसी में आयोजित इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। परिषद् के अध्यक्ष गगनदीप बैद ने उपस्थित सभी का स्वागत -अभिनंदन किया। शिविर में राघव रेजीडेंसी के मंत्री राजीव अग्रवाल ने अपने भाव प्रस्तुत किये।
शिविर में तेयुप प्रबंध मंडल, कार्यसमिति सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, साधारण सदस्यों एवं किशोर मंडल के किशोरों की अच्छी उपस्थिति रही। शिविर में कुल 101 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष एवं मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के पर्यवेक्षक विक्रम भंडारी एवं संयोजक अभिषेक खटेड़, मोहित बैद, भरत भंडारी, पारस बरड़िया सहित अजीत दुगड़, अभिषेक चोरड़िया, पवन कुंडलिया, अरिहंत हिंगड़ एवं राघव रेजीडेंसी से राजेश घोड़ावत, राकेश चोरड़िया, जुगराज भंडारी, खिवकरण कुंडलिया, सुरेन्द्र डागा, संदीप तातेड़, आनंद दुगड़, श्याम बैद का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अमित बेगवानी ने किया।
परिषद उपाध्यक्ष एवं एमबीडीडी के पर्यवेक्षक विक्रम भंडारी ने राघव रेजीडेंसी, प्रायोजक नरेंद्र-सुमन भंसाली परिवार, लाइफ केयर ब्लड बैंक एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।