टीपीएफ द्वारा प्रमाण पत्रा वितरण समारोह

संस्थाएं

टीपीएफ द्वारा प्रमाण पत्रा वितरण समारोह

चेन्नई
तेरापंथ भवन साहुकारपेट में साध्वी लावण्यश्रीजी के पावन सान्निध्य में प्रातःकालीन प्रवचन के दौरान तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा संचालित आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर के तहत हुनर प्रोजेक्ट के दो कंप्यूटर कोर्स- अकाउंटिंग एंड टैली एवं ग्राफिक डिजाइनिंग में उत्तीर्ण संभागियों को प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। साध्वीवृंद के नमस्कार महामंत्र से मंगलाचरण हुआ। टीपीएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 कमलेश नाहर ने टीपीएफ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर के राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 दिनेश धोका ने देशभर में संचालित इसकी गतिविधियों से अवगत कराते हुए समाज से पूर्ण सहयोग का आह्वान किया। हुनर प्रोजेक्ट राष्ट्रीय संयोजक अनिल लुणावत ने बताया कि टैली कोर्स का 18वां एवं ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स का 5वां बैच सानंद संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 40 विद्यार्थियों ने लाभ लिया।
साध्वी लावण्याश्रीजी ने अपने प्रेरणा पाथेय में टीपीएफ के इस महनीय उपक्रम ‘हुनर’ को सराहा और युवाओं को शिक्षित करने के इस प्रयास की प्रशंसा की। अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी कक्षाओं का लाभ लेकर हमारी आने वाली पीढ़ी को तैयार करने में हम अपना योगदान दें। विद्यार्थियों में से अरिहंत लुणावत एवं भाविक नाहर ने इस कोर्स के सुखद अनुभव एवं उपयोगिता को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर तेरापंथ मेडिकल एवं एजुकेशनल ट्रस्ट के महावीर गेलड़ा, तेरापंथी सभा चेन्नई मंत्री अशोक खतंग, तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा आदि अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। हुनर प्रोजेक्ट के ग्राफिक डिजाइनिंग अध्यापक सिद्धांत लुंकड़ का सम्मान किया गया। हुनर संयोजक विवेक बोथरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।