ज्ञानशाला स्टार ज्ञानार्थी सम्मान समारोह का आयोजन
अमराईवाड़ी-ओढ़व
तेरापंथी सभा निर्देशन में ज्ञानशाला स्टार ज्ञानार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ ज्ञानशाला गुजरात अंचल के संयोजक प्रवीण मेडतवाल के द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। मंगलाचरण अमराईवाड़ी ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी के द्वारा किया गया। सभा अध्यक्ष रमेश पगारिया ने
स्वागत वक्तव्य में पधारे हुए सभी महानुभावों एवं सभी प्रशिक्षिकाओं
का स्वागत-अभिनंदन किया। ज्ञानशाला संयोजक राजेंद्र बाफना ने ज्ञानशाला की संक्षिप्त जानकारी दी।
मुख्य प्रशिक्षिका आरती दुगड़ ने ज्ञानशाला की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया। गोष्ठी में आए हुए क्षेत्रीय संयोजिका आशा खाब्या ने अपना मार्गदर्शन दिया। गुजरात अंचल के सह-संयोजिका अंजना झाबक ने ई-ज्ञानशाला की जानकारी प्रदान की प्रतिक्रमण ड्रीम की सह-संयोजिका पूजा मेहता ने सभी ज्ञानार्थी को विधि सहित पूरा प्रतिक्रमण कंठस्थ करने के लिए कहा गया और ज्ञानार्थिओं को स्टार ज्ञानार्थी घोषित किया। सभी प्रशिक्षिका व अभिभावकों को प्रतिक्रमण को प्रतिक्रमण याद करने के लिए कहा कि गुजरात अंचल के आंचलिक संयोजक प्रवीण मेडतवाल ने रोचक उदाहरण से समझाया और सभी को प्रतिक्रमण याद करना है। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन वंदन पगारिया ने किया।