तेयुप सदस्यों की असम के राज्यपाल से भेंट
गुवाहाटी
तेरापंथ युवक परिषद्, गुवाहाटी का एक प्रतिनिधिमंडल गत शनिवार को असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया से मिला। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के नेत्रदान सलाहकार एवं गुवाहाटी सभाध्यक्ष बजरंग सुराणा ने राज्यपाल महोदय को अभातेयुप द्वारा नेत्रदान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभातेयुप नेत्रदान एवं रक्तदान के क्षेत्र में भारतवर्ष में अग्रणी भूमिका निभा रही है। तेयुप अध्यक्ष जयंत सुराणा ने तेयुप की गति-प्रगति का प्रतिवेदन माननीय राज्यपाल महोदय को भेंट किया।
परिषद् द्वारा समाजसेवा के विभिन्न स्थायी प्रकल्पों आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल आदि अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर महामहिम ने नेत्रदान अभियान समर्थन पत्र भरते हुए कहा कि नेत्रदान से उन लोगों को ज्योति मिल सकेगी, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। मैं नेत्रदान का समर्थन करता हूं। उन्होंने इस प्रयास के लिए अभातेयुप के प्रति अपनी मंगल भावना प्रकट की। प्रतिनिधि मंडल में तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष पवन जम्मड़, तेयुप नेत्रदान संयोजक सतीश भादानी, विनीत चिंडालिया तथा पिंकी सुराणा शामिल थे। मंत्री संदीप कुमार भादानी ने नेत्रदान समर्थन पत्र देने के लिए राज्यपाल महोदय का आभार ज्ञापन किया।