मासखमण तप संपूर्ति अभिनंदन समारोह
दिल्ली
विद्या देवी डागा के मासखमण तप (29 दिन) का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि से रखा गया। संस्कारक प्रकाश सुराणा द्वारा मंगलभावना यंत्र की संक्षिप्त जानकारी व संस्कारकों का परिचय व जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। संस्कारक अशोक सिंघी ने तपस्विनी बहन के तप की अनुमोदना करते हुए तेयुप दिल्ली की तरफ से बधाई संदेश का वाचन किया व साथ ही तेयुप दिल्ली की तरफ से आभार ज्ञापन भी किया।
तपोनिष्ठ श्रावक पारसमल बोथरा ने 44 की तपस्या का पारणा पहले विद्या बाई को करवाया उसके बाद स्वयं पारणा किया। दिशा व दृष्टि लोढ़ा बहनों द्वारा सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की गई। डागा परिवार की तरफ से पुखराज डागा ने सभी का आभार ज्ञापन किया। तपस्विनी बहन विद्या देवी डागा मुनिश्री नमनकुमारजी की संसारपक्षीय बड़ी मम्मी व मुनि पार्श्वकुमारजी की संसारपक्षीय मातुश्री है।