मासखमण तप संपूर्ति अभिनंदन समारोह

संस्थाएं

अहमदाबाद

मासखमण तप संपूर्ति अभिनंदन समारोह

अहमदाबाद
कुसुम देवी पत्नी संचियालाल गधैया के मासखमण की तपस्या का पारणा जैन संस्कार विधि से करवाया गया। तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि संस्कारक विक्रम दुगड़ एवं नानालाल कोठारी ने विविध संकल्पों, सम्पूर्ण विधि से संपन्न करवाया एवं मंगल भावना यंत्र आदि के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन संस्कारक नानालाल कोठारी ने किया। कार्यक्रम में तेयुप अहमदाबाद कार्यसमिति सदस्य रवि बालर की उपस्थिति रही।