ज्ञानशाला के बच्चों की विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं

संस्थाएं

ज्ञानशाला के बच्चों की विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं

छोटी खाटु
साध्वी संघप्रभाजी के सान्निध्य में साप्ताहिक रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत ज्ञानशाला के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साध्वी संघप्रभाजी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा ऐसी प्रतियोगिताएं जहां बच्चों के ज्ञानवर्धन में सहायक बनती है, वहीं संस्कार परिष्कार एवं चिंतन के अविष्कार में उपयोगी होती है।
प्रतियोगिता के संचालन में साध्वी प्रांशुप्रभाजी ने मुख्य दायित्व निभाया, वहीं साध्वी प्रज्ञाप्रभा का पूरा सहयोग रहा। तेरापंथी सभा के तत्वाधान में आयोजित इस आयोजन के अंतर्गत क्रमशः ‘शब्दावली प्रतियोगिता’ ‘मास्टर ऑफ माइंड’, ‘मेन ऑफ द मैच’ एवं ‘भिक्षु वन मिनिट’ प्रतियोगिता में कुल सोलह प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता निर्णायक के रूप में पदमचंद कोचर, मुकेश बैद, विकास सेठिया ने तथा टाइम मार्किंग में किशोर मंडल संयोजक प्रदीप व संख्या की गणना में कन्या मंडल संयोजिका गर्विता धारीवाल ने अहम भूमिका निभाई। विजेता प्रतियोगियों को तेरापंथी सभा एवं सभी संभागियों को उपासक अमरचंद चोरड़िया, अजमेर द्वारा प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने बच्चो के प्रस्तुतिकरण की भूरि-भूरि प्रशंसा की।