संस्था के प्रति हमारा दायित्व’ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

संस्था के प्रति हमारा दायित्व’ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

विजयनगर
तेरापंथ सभा भवन में साध्वी प्रमिला कुमारी जी के सान्‍निध्य में ‘संस्था के प्रति हमारा दायित्व’ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा हुआ। साध्वीश्री जी ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है, कार्य का मूल्यांकन करना भी सीखना चाहिए। जिसमें जितनी योग्यता है उस हिसाब से कार्य करना, सुरक्षा और आदर्श के साथ अपनी संस्था को आगे बढ़ाना चाहिए। साध्वी दीप जी तथा साध्वी फूलकुमारी जी का उदाहरण दिया। साध्वी आस्थाश्री जी ने अपना उद्बोधन दिया।
सभी का स्वागत तेममं की अध्यक्षा प्रेम भंसाली ने किया। सभा के अध्यक्ष राजेश चावत ने कहानी के माध्यम से बताया संगठन को कैसे जोड़ के रखा जा सकता है। निवर्तमान अध्यक्ष कुसुम डांगी ने तथा तेयुप के सहमंत्री हितेश भटेवरा ने अपने विचार रखे।
अभातेममं पूर्व महामंत्री एवं मुख्य प्रशिक्षक वीणा बैद ने अपने विचार व्यक्‍त किए। उपाध्यक्ष महिमा पटवारी ने प्रस्तुति दी। आभार ज्ञापन संस्था के प्रचार-प्रसार मंत्री किरण बोराणा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन संस्था की मंत्री सुमित्रा बरड़िया ने किया। कार्यशाला के प्रायोजक भंवरी देवी कोठारी परिवार रहा। कार्यक्रम में सहमंत्री अंजू सेठिया, सुनीता भटेवरा, प्रचार-प्रसार मंत्री किरण बोराणा आदि बहनों का विशेष सहयोग रहा।