विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान एवं मासखमण तप अभिनंदन
कृष्णानगर, दिल्ली
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा आयोजित विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, कृष्णानगर में आयोजित किया गया। अनुष्ठान का शुभारंभ मुनिश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। मुनिश्री ने इस अवसर पर लोगस्स, भक्तामर, उवसग्गहरं स्त्रोत व अनेक सिद्ध मंत्रों के जाप के साथ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया। आत्मा सिद्धि और कर्म निर्जरा के लिए इस विशेष अनुष्ठान में करीब 450 श्रावक-श्राविकाओं ने सहभागिता दर्ज करवायी।
क्षेत्र में चल रही गुप्त तपस्या आज पवन जैन के मासखमण के रूप में सामने आयी। पवन जैन ने 31वें दिन का मुनिश्री से प्रत्याख्यान किया। साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभाजी के संदेश पत्र का वाचन सभा कोषाध्यक्ष मनदीप गोलछा ने किया। इंदौर से पधारे जैन युवक रत्न निलेश रांका, गांधीनगर तेरापंथी सभाध्यक्ष कमल गांधी, तेयुप दिल्ली अध्यक्ष विकास चौरड़िया एवं तपस्वी भाई अमित बोथरा ने सम्मान स्वरूप संदेश पत्र भेंट किया। परिवारजनों ने भी सुमधुर गीतिका द्वारा तपस्वी भाई की अनुमोदना की। श्रावक समाज ने बड़ी संख्या में उपवास, बेला, तेला आयम्बिल आदि का प्रत्याख्यान किया। तेयुप उपाध्यक्ष राकेश बैंगाणी, अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य जतन श्यामसुखा आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। गांधीनगर क्षेत्रीय संयोजक मिलन बोथरा ने आभार ज्ञापन किया।