भगवान ऋषभ की पावन स्तुति है भक्तामर अनुष्ठान

संस्थाएं

भगवान ऋषभ की पावन स्तुति है भक्तामर अनुष्ठान

रायपुर
तेरापंथ अमोलक भवन, सदर बाजार में समणी निर्देशिका डॉ. ज्योतिप्रज्ञाजी के सान्निध्य में भगवान ऋषभदेव की स्तुति के रूप में भक्तामर के भव्य अनुष्ठान का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, रायपुर द्वारा किया गया। मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। करीब 45 जोड़ों ने अनुष्ठान में भाग लिया। समणी डॉ. ज्योतिप्रज्ञाजी ने बहुत ही सुंदर गीतिका प्रस्तुत करते हुए एक एक्टिविटी के द्वारा दंपत्तियों को यह समझाया कि जिस प्रकार रिंग फिंगर आपस में जब विशेष आकृति में मिलती है तो अलग करना काफी मुश्किल होता है। इसी प्रकार आप जोड़ियां को भी आपस में बहुत ही प्यार और समन्वय के साथ रहना चाहिए। समणी डॉ. मानसप्रज्ञाजी ने कहा कि दंपत्तियों को आपसी व्यवहार में अंग्रेजी के तीन ‘एल’ का यूज ज्यादा करना चाहिए। लिसन, लव एंड लॉफ, जिससे उनका दांपत्य जीवन सुखमय बन सकेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फ्युचर एंड माइंडसेट एक्सपर्ट एंड स्पीकर रोहित राज का वक्तव्य विशेष आकर्षक रहा, जिन्होंने बहुत ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ‘हाऊ टू एचिव योर गोल’ विषय पर लोगों को मार्गदर्शन दिया। सभी प्रतिभागियों के लिए एक गेम ‘जोड़़ी मिलाओ’ भी रखा गया था। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष नेहा जैन, आभार मंत्री मधुर बच्छावत, संचालन प्रतिभा पोखरना ने किया।