रक्तदान शिविर

संस्थाएं

रक्तदान शिविर

राजाजीनगर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर एवं ब्लड बैंक लायंस क्लब के सहयोग से महागणपति नगर में प्रकाशचंद मेहता के निवास स्थान पर रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। तेयुप राजाजीनगर अध्यक्ष कमलेश गन्ना ने प्रायोजक परिवार प्रकाशचंद, महावीरकुमार, राकेशकुमार, योगेशकुमार का सम्मान किया और विशेष सहयोग के लिए श्री आदर्श जैन नवयुवक मंडल का आभार व्यक्त किया।
रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु पधारे स्थानीय लोगों ने मानव सेवा के क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन करना बहुत ही उपयोगी है कहते हुए इस क्रम की खूब-खूब सराहना करते हुए तेयुप राजाजीनगर की खूब प्रशंसा की। लायंस क्लब के सहयोग से संपादित शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह हुआ। लायंस क्लब ने परिषद् परिवार को सम्मानित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर तेयुप परामर्शक प्रवीण नाहर, निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद गन्ना, प्रबंध मंडल एवं कार्यसमिति सदस्यों का अतुलनीय सहयोग रहा। शिविर का सुव्यवस्थित आयोजन करने में एमबीडीडी संयोजक विनोद कोठारी एवं चेतन मांडोत का अथक श्रम नियोजित हुआ।