रक्तदान सप्ताह में 237 युनिट रक्त संग्रह
बेंगलुरु
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की शाखा परिषद् तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु ने 21 अगस्त से 27 अगस्त तक प्रतिदिन रक्तदान शिविर आयोजित करवाकर रक्तदान सप्ताह का आयोजन किया। ईटा गार्डन में आयोजित शिविर जैन संस्कारक अमित भंडारी द्वारा जैन संस्कार विधि से शिविर शुभारंभ की प्रक्रिया संपादित करने के पश्चात् लोकसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद पी0 सी0 मोहन ने शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान संयोजक सुधीर पोकरणा ने रक्तदान सप्ताह, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं परिषद् की अन्य गतिविधियों की जानकारी सांसद महोदय को दी।
अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज मेहता ने जैन संस्कार विधि, रक्तदान एवं परिषद् की गतिविधियों की सराहना करते हुए कविता पाठ से सबका मन मोह लिया। जैन युवा संगठन के अध्यक्ष महेंद्र बागरेचा ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। रक्तदान सप्ताह के अंतिम दिन के शिविर में लायंस ब्लड बैंक का सहयोग से 32 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। फेडरेशन ऑफ कर्नाटक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश मांडोत का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन इन शिविरों में प्राप्त हुआ ।
झमकू देवी पारसमल छाजेड़ एवं गौतमचंद, पंकज मांडोत परिवार के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान सप्ताह में चिकपेट में विक्रम सेठिया, आर टी नगर में सुरेश संचेती, कुंबलगुड में अमित भंडारी, जिगनी में विमल धारीवाल, शेषाद्रीपुरम में पंकज भंडारी, शांतिनगर में राकेश चोरड़िया एवं ईटा अपार्टमेंट में मनीष भंसाली के संयोजन में सात दिनों में आयोजित 7 शिविरों में कुल 237 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
परिषद् द्वारा आगामी 25 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक रक्तदान शिविरों की श्रृंखला ‘रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव’ के रूप में आयोजित की जाएगी। तेयुप पदाधिकारीगण के साथ-साथ आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर राजाजी नगर एवं आडुगुड़ी के स्टाफ एवं सभी शिविर संयोजकों ने अथक परिश्रम कर इन शिविरों को संपादित किया।