विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा बंधन कार्यशालाएं

संस्थाएं

विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा बंधन कार्यशालाएं

बेंगलुरु
तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु द्वारा रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन गाना रेजिना अपार्टमेंट, शेषाद्रिपुरम, बेंगलुरु में किया गया। अध्यक्ष रजत बैद ने आगंतुकों का स्वागत किया। संस्कारक विक्रम दुगड़ ने जैन संस्कार विधि से रक्षा बंधन मनाने की सारी प्रक्रिया विस्तार से बताई एवं उपस्थित सभी को जैन संस्कार विधि को अपनाने की प्रेरणा दी।
जैन संस्कार विधि आयाम के संयोजक अमित भंडारी एवं सहयोगी भरत रायसोनी के प्रयास से कार्यशाला में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों से लेकर परिषद् के सदस्यों तक के भाई-बहिन के जोड़ों ने सहभागिता दर्ज करवाई।
बहिनों ने भाइयों को तिलक लगाकर, रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगल की कामना की। कार्यक्रम में परिषद् के निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा, आदि अन्य पदाधिकारियों के साथ श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। सभी के सामूहिक मंगल भावना उच्चारण के पश्चात् मंत्री रोहित कोठारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।