विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा बंधन कार्यशालाएं

संस्थाएं

विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा बंधन कार्यशालाएं

रायपुर
तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर समणी निर्देशिका डॉ0 ज्योतिप्रज्ञा, समणी डॉ0 मानसप्रज्ञा के सान्निध्य में तेरापंथ अमोलक भवन में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्कारक अनिल दुगड़ व अर्पित गोखरू ने उपस्थित समाजजनों को संपूर्ण विधि मंत्रोच्चार द्वारा चार भाई-बहिन के जोड़ों की जीवंत प्रस्तुति के माध्यम से जैन संस्कार विधि द्वारा कैसे रक्षा बंधन मनाये, जानकारी दी गई। आयोजन में समाजजनों के अलावा तेयुप रायपुर के सदस्यों की सहभागिता रही।