विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा बंधन कार्यशालाएं

संस्थाएं

विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा बंधन कार्यशालाएं

कोलकाता
तेयुप पूर्वांचल कोलकाता ने जैन संस्कार विधि से रक्षा बंधन कार्यशाला का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी ट्रस्ट पूर्वांचल, लेकटाउन में किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्कारक विजय बरमेचा और संस्कारक अनूप गंग ने सामूहिक नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ प्रारंभ किया। संस्कारकों ने बड़े ही सुंदर एवं व्यवस्थित तरीके से सभी उपस्थित सदस्यों को जैन संस्कार विधि के महत्व को बतलाते हुए रक्षा बंधन किस प्रकार मनाया जाये, उसकी जानकारी दी। सबने मिलकर तीर्थंकर स्तुति और लोगस्स पाठ का संगान किया। तत्पश्चात मंगल पाठ के पवित्र संगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में कुल 10 जोड़े भाई बहिनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। महिला मंडल की सदस्यों ने युवक परिषद् के सदस्यों को राखी बांधकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अध्य्क्ष संदीप सेठिया एवं मंत्री सिद्धार्थ दुधेड़िया ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया। कार्यक्रम में परिषद, किशोर मंडल, महिला मंडल, कन्या मंडल व ज्ञानशाला के सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। रक्षा बंधन कार्यशाला के प्रभारी हर्ष सिरोहिया सहित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस कार्यशाला को सफल बनाया।