विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा बंधन कार्यशालाएं

संस्थाएं

विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा बंधन कार्यशालाएं

इस्लामपुर
तेयुप इस्लापुर द्वारा जैन संस्कार विधि के अन्तर्गत रक्षा बंधन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्कारक प्रमोद सिंघी ने सामूहिक नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया। तेयुप साथियों ने विजय गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रभारी विकास बोथरा ने उपस्थित सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं श्रावक समाज का स्वागत किया। संस्कारक ने सभी उपस्थित संभागियो एवं श्रावक समाज को जैन संस्कार विधि के महत्व को बतलाते हुए रक्षा बंधन का प्रिय त्यौंहार किस प्रकार हमारी जैन संस्कार विधि से मनाया जाये, उसकी जानकारी दी।
सबने मिलकर ‘तीर्थंकर स्तुति’ और ‘लोगस्स पाठ’ का संगान किया। तत्पश्चात ‘मंगल पाठ’ के पवित्र संगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 7 जोड़े भाई बहिनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में युवक परिषद्, तेरापंथी सभा, महिला मंडल, ज्ञानशाला के सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संयोजन एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री ने किया। युवा शक्ति को संघ और संगठन के प्रति जागरूक एवं समर्पित होने का आह्वान किया। जैन संस्कार विधि के साथ ही, नेत्रदान उपक्रम पर भी प्रकाश डाला।