सामूहिक तप अनुमोदना एवं सम्मान
पाली
साध्वी हेमरेखा जी, साध्वी प्रसन्नप्रभा जी, साध्वी ॠतुयशा जी की प्रेरणा से रेखा धर्मपत्नी दिनेश बांठिया के मासखमण तप और विपिन बांठिया सुपुत्र सज्जनराज बांठिया व धर्मपत्नी मधु बांठिया के सजोड़े ग्यारह के तप के उपलक्ष्य में तप अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पाली तेरापंथ समाज के श्रावक-श्राविकाओं द्वारा तपस्वियों के तप की अनुमोदना की गई। तेयुप मंत्री विनोद भंसाली ने बताया कि तपस्वियों के तप के उपलक्ष्य में तेयुप, पाली द्वारा भजन गोष्ठी का भी आयोजन रखा गया, जिसमें मधुर गायक शिखरचंद चोरड़िया एवं तेयुप सदस्यों द्वारा तपस्या के भजनों की प्रस्तुति दी गई।
अध्यक्ष प्रवीण बालड़ ने बताया कि तप अभिनंदन समारोह में साध्वी हेमरेखा जी, साध्वी ॠतुयशा जी ने तपस्या का महत्त्व बताते हुए तप के लिए प्रेरित किया। सभा से गुमानमल भंसाली द्वारा तपस्या पर वृत्तांत बताया गया। महिला मंडल अध्यक्षा उषा मरलेचा, तेयुप मंत्री विनोद भंसाली, प्रकाश नाहर ने तप पर विचार व्यक्त किए तथा ज्ञानशाला के विद्यार्थियों द्वारा परिसंवाद व गीतिका प्रस्तुत की गई। तप अभिनंदन समारोह में समाज के कई श्रावक-श्राविकाएँ उपस्थित थे। मंच संचालन मंत्री अनिल भंसाली ने किया।