‘क्या आप ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी से तेज हैं?’

संस्थाएं

‘क्या आप ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी से तेज हैं?’

साउथ कोलकाता
‘क्या आप ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी से तेज हैं?’ प्रतियोगिता का आयोजन मुनि जिनेशकुमारजी के सान्निध्य में साउथ कोलकाता तेरापंथ भवन में हुआ। जैन धर्म, तेरापंथ इतिहास और पच्चीस बोल पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन हुआ। तेरापंथ युवक परिषद, साउथ कलकत्ता के अध्यक्ष राकेश नाहटा ने सबका स्वागत किया। आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी उन्होंने सबको आह्वान किया। सीमा-प्रकाश गिड़िया ने दस-दस प्रश्नों के सही उत्तर देकर प्रमाणित किया कि वे ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयों से तेज हैं।
10 प्रतिभागियों में 8 को ये स्वीकार करना पड़ा-‘मैं ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी से तेज नहीं हूँ।’ प्रतियोगिता का संचालन मुनि परमानंदजी ने किया। उन्होंने बाद में फरमाया कि आगामी शनिवार को प्रश्न मंच प्रतियोगिता है, जो ग्रुप प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम मुनि जिनेशकुमारजी के मंगल पाठ से संपन्न हुआ। संयोजक सुजय चोरड़िया ने पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपादित करवाया।