‘द पॉवर ऑफ रिसाइलेंस’ कार्यशाला

संस्थाएं

‘द पॉवर ऑफ रिसाइलेंस’ कार्यशाला

राउरकेला
तेरापंथ महिला मंडल राउरकेला द्वारा ‘द पॉवर ऑफ रिसाइलेंस’ कार्यशाला का आयोजन को तेरापंथ भवन में किया गया। महिला मंडल की बहिनों द्वारा मंगलाचरण का संगान कर कार्यक्रम शुरू किया गया। अध्यक्षा तरुलता जैन ने स्वागत व्यक्तव्य दिया। ‘द पॉवर ऑफ रिसाइलेंस’ पर प्रकाश डालते हुए पूजा दुगड़ ने कहा कि जैन दर्शन में अनेकांतवाद एवं गुरु के सिद्धांतों के साथ जीवन में रिसाइलेंस को अपनाएं। ज्योति भंसाली ने ‘गुड थिंकींग, सिंपल लिविंग एंड टेंशन फ्री लाइफ’ जीने को कहा ज्योति नाहटा, कनक डागा, बिनिता जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रतिकूल परिस्थिति में सम रहें, व्याकुल और व्यथित न हों और समन्वय रखते हुए अपनी ताकत का परिचय दें। अपनी समस्याओं को किसी निजी विश्वासपात्र के साथ साझा करें और हल निकालें न की मायूसी में जीवन बिताएं।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल राउरकेला द्वारा रिवाईवल: पुनरावर्तन पांच ढालों को दो चरणों में पूरा किया गया। समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत मीनाक्षी बोथरा ने ओला, उबेर एप्लिकेशन को इन्स्टॉल करना एवं उपयोग करने की प्रक्रिया महिला मंडल की सदस्याओं को समझाया। इसके साथ ही स्मॉल स्कैल में बिजनेस करने वाली बहिनों को प्रोत्साहित किया गया। आभार ज्ञापन श्रीमती कोमल डोसी ने किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रियंका कोचर एवं पूजा दुगड़ ने किया। कार्यक्रम में 23 बहिनों की उपस्थिति रही।