रक्षाबंधन कार्यशाला के अन्य समाचार
अहमदाबाद
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, अहमदाबाद की संस्कारक टीम द्वारा जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन शाहीबाग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कारक प्रदीप बागरेचा एवं वैभव कोठारी द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। संस्कारकों द्वारा निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से उपस्थित करीब 20 भाई-बहन/भुआ -भतीजा के जोड़ो को समझाते हुए रक्षा बंधन कार्यक्रम को कैसे मना सकते है उसे कार्यशाला के माध्यम से बताया।
कार्यशाला में तेयुप अहमदाबाद के मंत्री कुलदीप नवलखा ने आभार व्यक्त करते हुये ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जैन संस्कार विधि को अपनाने का आह्वान किया। संस्कारक जितेंद्र छाजेड़ ने अपने भाव व्यक्त कहा कि जैन संस्कार विधि को अपनाने से कैसे हम हिंसा से बच सकते हैं। कार्यक्रम में तेयुप अहमदाबाद की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम को फेसबुक लाइव करने में विनोद रांका का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक मंगल पाठ से किया गया।